गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 8 मार्च 2009 (23:29 IST)

भारत-पाक विवाद आर्थिक विकास पर भारी-मुशर्रफ

भारत-पाक विवाद आर्थिक विकास पर भारी-मुशर्रफ -
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत एवं पाकिस्तान में आर्थिक विकास को इनके आपसी विवाद से जोड़ा। उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों में संघर्ष का असर दक्षिण एशिया में आर्थिक विकास पर पड़ रहा है।

एसोचैम की एक संगोष्ठी में मुशर्रफ ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान में संघर्ष के कारण हमारा क्षेत्र दक्षिण एशिया तथा मध्य एशिया आर्थिक विकास से वंचित है। उन्होंने हालाँकि इस बारे में किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें पहले अपने सभी विवादों को सुलझाना चाहिए और तब दक्षेस स्तर पर अंतर क्षेत्रीय सहयोग करना चाहिए। मुशर्रफ ने क्षेत्र के आर्थिक विकास में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका बताई और कहा कि भू-स्थैतिक स्थिति के कारण वह इस क्षेत्र में कारोबार एवं ऊर्जा कॉरिडोर के लिए आदर्श है।

भारत-पाक संबंधों में आई नई कड़वाहट के मद्देनजर मुशर्रफ को कड़े सवाल पूछे जाने की उम्मीद थी। उन्होंने कठिन सवालों का रुख मोड़ दिया या उनका जवाब नहीं दिया। ऐसे ही सवालों में उनसे पूछा गया कि अगर वह शांति चाहते थे तो कारगिल हमले के पीछे का क्या कारण था?

जब समाजवादी पार्टी के महासचिव अमरसिंह ने पूछा कि अगर वह शांति चाहते थे तो पाकिस्तान इस तरह की गतिविधि में क्यों शामिल हुआ तो इस पर मुशर्रफ ने कहा यह संवेदनशील मुद्दा है। मैं इस पर कुछ नहीं कहूँगा। गौरतलब है कि कारगिल हमले में मुशर्रफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी और वे उस समय पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख थे।