मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. भारत को 12 अमेरिकी हेलिकॉप्टर का प्रस्ताव
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 8 जून 2009 (18:59 IST)

भारत को 12 अमेरिकी हेलिकॉप्टर का प्रस्ताव

US Proposed to India taking 12 Helicopter | भारत को 12 अमेरिकी हेलिकॉप्टर का प्रस्ताव
अमेरिका ने अपने तटरक्षक बल के जुड़वाँ इंजन वाले 12 हेलिकॉप्टर भारत को लीज पर देने की पेशकश की है। मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत अपनी तटीय सुरक्षा को बढ़ाना चाहता है।

रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यहाँ बताया चूँकि अधिग्रहण की प्रक्रिया में समय लगेगा, इसलिए हम तटरक्षक बल के लिए जुड़वाँ इंजन वाले 12 हेलिकॉप्टर लीज पर लेना चाहते हैं। अमेरिका ने अपने तटरक्षक बल के हेलिकॉप्टर लीज पर हमें देने की पेशकश की है।

अधिकारी ने कहा कि भारत को देश के भीतर से भी कुछ पेशकश की गई है, लेकिन यह देखना होगा कि क्या ये असैनिक हेलिकॉप्टर तटरक्षक बल की सैन्य जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

त्वरित अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत मध्यम दूरी की निगरानी गतिविधियों के लिए तटरक्षक बल को सरकार ने 12 डोर्नियर परिवहन विमान खरीदने को कहा था और इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

अधिकारी ने कहा सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड इस साल के अंत तक पाँच डोर्नियरों की आपूर्ति करेगी।

जुड़वाँ इंजन वाले 12 हेलिकॉप्टरों को लीज पर लिए जाने का मतलब निगरानी के लिए डोर्नियर बेड़े और टोही गतिविधियों को बढ़ाना है।

भारत अपने तटरक्षक बल तथा नौसेना के लिए जहाज और विमान समेत कुल मिलाकर करीब एक दर्जन वस्तुएँ खरीदना चाहता है। त्वरित अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत करीब 12 अनुरोध प्रस्तावों (आरएफपी) को जारी किया जाना है। छह या सात तैयार हैं और उन्हें जारी किए जाने के बाद अधिग्रहण छह या सात महीने में शुरू होगा।

नौसेना तटों पर अपने प्रतिष्ठानों की रक्षा के लिए 1000 सदस्यों वाला सागर प्रहरी का गठन करेगी। उसे नए बल के लिए 80 नौकाओं की जरूरत है। अधिकारी ने कहा वैश्विक निविदा आमंत्रित की जाएगी। प्रक्रिया चार या पाँच महीने में पूरी कर ली जाएगी।