गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

बिना अनुमति ही चल रहे दूरस्‍थ शिक्षा केंद्र

बिना अनुमति ही चल रहे दूरस्‍थ शिक्षा केंद्र -
FILE
सरकार ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा परिषद की अनुमति के बिना देश में कुछ दूरस्थ शिक्षा केंद्रों के संचालित किए जाने की खबर मिली है।

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ई. अहमद ने रविशंकर प्रसाद और शिवानंद तिवारी के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा परिषद (डीईसी) ने सूचना दी है कि देश में कुछ दूरस्थ शिक्षा केंद्रों के दूरस्थ शिक्षा परिषद की अनुमति के बिना संचालित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सूचना दी है कि कुछ निजी फ्रेंचाइजी देश में दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के अध्ययन केंद्रों के नाम पर निजी शिक्षा केंद्रों का संचालन कर रहे हैं।

अहमद ने बताया कि यूजीसी ने यह भी सूचित किया है कि कुछ सम विश्वविद्यालय अनुमति के बिना 24 बाहय परिसर केंद्रों का संचालन कर रहे हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से मिली सूचना के अनुसार दूरस्थ शिक्षा परिषद को पिछले छह माह में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे अध्ययन केंद्रों के बारे में 15 शिकायतें मिली हैं। (भाषा)