मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

फिल्मों से अभी संन्यास नहीं-धर्मेन्द्र

फिल्मों से अभी संन्यास नहीं-धर्मेन्द्र -
धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में भले ही पचास वर्ष पूरे कर लिए हैं, लेकिन फिल्मों में अभिनय करने की उनका जुनून और प्यार पाँच दशक बाद भी कम नहीं हुआ है।

धर्मेन्द्र ने अपने फिल्मी सफर में कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया है। 'राजा रानी', 'आसपास', 'द बर्निंग ट्रेन' और 'लाइफ इन ए मेट्रो' में रोमांटिक किरदार निभाने के साथ ही 'चुपके चुपके' 'नौकर बीवी का', 'सीता और गीता', 'दिल्लगी' औऱ 'लार्जर देन लाइफ' में हास्य अभिनय तथा शोले 'धरमवीर' 'ऐलान-ए- जंग' 'तहलका' 'मैं इंतकाम लूँगा' फिल्म में एक्शन रोल निभाया।

इतनी अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बावजूद उनके अंदर फिल्मों में अभिनय की चाहत कम नहीं हुई है। अभिनेता से सांसद बने धर्मेंद्र ने खास मुलाकात में कहा अभिनय और फिल्में करना मेरा जुनून है। मैं ठीक पचास वर्ष पहले अभिनेता बनने की चाहत लिए हुए सपनों के शहर मुंबई आया था। मैं फिल्मों के जरिए देश के लोगों को अपना प्यार बाँटने के साथ ही उनका प्यार पाना चाहता था।

धर्मेंद्र ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि पिछले पाँच दशकों से मुझे लोगों का प्यार और समर्थन मिला है और जिसके कारण मैं आज इस मुकाम पर हूँ। मैं अभी फिल्मों में अभिनय जारी रखना चाहता हूँ।

उन्होंने कहा कुछ वर्ष पहले जब मुझे फिल्मफेयर की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया, उस समय मैंने कहा था कि हर साल मैं इस उम्मीद से सूट सिलाया करता था कि मुझे उस वर्ष पुरस्कार मिलेगा।

मुझे हैरानी इस बात से हुई कि जब मैंने अपने करियर की शुरुआत में 'सत्यकाम', 'चुपके-चुपके', 'अनूपमा', एवं 'फूल और पत्थर' जैसी फिल्मों में उत्कृष्ट अभिनय किया, तो मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिला।

वास्तव में मुझे ऐसा लगता कि पुरस्कारों को मुझसे कोई एलर्जी है। जिस वर्ष मुझे लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार मिला, उस दौरान मैं पुरस्कार लेना नहीं चाहता था, क्योंकि मुझे लगा कि यह इस बात का एहसास दिलाने के लिए है कि मुझे फिल्मों से अब संन्यास ले लेना चाहिए, जो कि मैं अभी नहीं चाहता।

पचास के दशक में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दीं। हाल में प्रदर्शित फिल्म 'अपने' में वे अपने अभिनेता बेटों सन्नी और बॉबी देओल के साथ पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आए।