बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 8 नवंबर 2007 (19:10 IST)

प्रहलाद विश्व के सबसे प्रभावशाली चिन्तक

प्रहलाद विश्व के सबसे प्रभावशाली चिन्तक -
भारतीय मूल के प्रबंधन गुरू और शिक्षाविद सीके प्रहलाद को विश्व का सबसे प्रभावशाली प्रबंधन चिन्तक माना गया है। वह बिल गेट्स, एलेन ग्रीनस्पान और रिचर्ड ब्रान्सन से बाजी मार ले गए हैं।

प्रहलाद भारतीय मूल के पहले चिन्तक हैं, जिन्हें इस तरह की अंतरराष्ट्रीय मान्यता हासिल हुई है। सनटॉप मीडिया की पिछले साल की विश्व के 50 बड़े चिन्तकों की सूची में उनका तीसरा स्थान था।

मिशीगन विश्वविद्यालय के स्टीफेन एमरास स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर प्रहलाद निगमित रणनीति अनुसंधान में विशेषज्ञता रखते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मशहूर हैं। विश्व की बड़ी कंपनियों का शीर्ष प्रबंधन उनसे मशविरा लेता है।

सनटॉप मीडिया के स्टुअर्ट केनर और डेस डियरलव ने कहा अनुसंधान आधारित रणनीति के लिए गैरी हेमेल के साथ मिलकर काम करने के कारण ख्याति पाने वाले प्रहलाद ने विश्व की गरीब जनता की दशा पर ध्यान केन्द्रित किया है।

उनका कहना है कि पूँजीवाद गरीबी उन्मूलन की कुंजी हो सकता है। प्रहलाद ने अपनी किताब में कहा कि यदि हम गरीबों को गरीबी का शिकार या बोझ मानना बंद कर रचनात्मक उद्यमी के रूप में मान्यता दें तो पूरे विश्व में अवसरों के दरवाजे खुल जाएँगे।