गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. प्रधानमंत्री ने नीतीश की पीठ ठोंकी
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (21:57 IST)

प्रधानमंत्री ने नीतीश की पीठ ठोंकी

Chief Minister Nitish Kumar | प्रधानमंत्री ने नीतीश की पीठ ठोंकी
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘अच्छा काम’ करने के लिए तारीफ की। नीतीश बिहार की विकास योजनाओं और सूखे की स्थिति से निपटने के लिए और ज्यादा केन्द्रीय मदद की माँग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने गए थे।

नीतीश ने प्रधानमंत्री से कोसी पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण पैकेज के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने का भी अनुरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बिहार आने का भी न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जदयू-भाजपा शासित बिहार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए नीतीश से कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं। आप बिहार में बदलाव लाए हैं।

इस बीच नीतीश ने प्रधानमंत्री से उनके सात रेस कोर्स रोड स्थित सरकारी निवास पर करीब पंद्रह मिनट की मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तीसरे चरण का काम जल्द शुरू करने, राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव और उन्हें उन्नत बनाने के लिए केन्द्रीय आवंटन को बढ़ाने तथा राजमार्ग के निर्माण और रखरखाव पर खर्च की गई करीब सात सौ करोड़ रुपए की राशि बिहार को वापस करने की माँग की।