बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

प्रधानमंत्री को राहुल गाँधी का सुझाव

प्रधानमंत्री को राहुल गाँधी का सुझाव -
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंटकर सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के बेहतर क्रियान्वयन की आवश्यकता जताई और इस संबंध में कुछ सुझाव दिए।

करीब 25 मिनट की बैठक के बाद गाँधी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को रोजगार गारंटी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 7-8 सुझावों वाला एक ज्ञापन दिया है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी आलोचना करना उचित नहीं है।

उनका कहना था कि कुछ राज्यों में इस योजना के बहुत अच्छे परिणाम आए हैं और कुछ में अच्छे नहीं रहे हैं। गाँधी ने बताया कि जो सुझाव दिए गए हैं। उनमें योजना के क्रियान्वयन की केन्द्रीय निगरानी व्यवस्था करना शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि गाँधी ने कुछ माह पूर्व भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस योजना को और जिलों में भी लागू करने माँग की थी जिसके बाद सरकार ने इसे आगामी एक अप्रैल से देश के सभी जिलों में लागू करने का निर्णय लिया था।