बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: भुवनेश्वर , गुरुवार, 12 जुलाई 2012 (08:05 IST)

प्रणब बोले, बिन पानी के मछली जैसा महसूस होता है

प्रणब बोले, बिन पानी के मछली जैसा महसूस होता है -
FILE
राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वर्तमान समय में कोई पहचान नहीं होने के कारण उन्हें ऐसा लगता है जैसे कि वह ‘बिन पानी के मछली’ हों।

77 वर्षीय मुखर्जी ने ओडिशा में अपने प्रचार के दौरान कांग्रेस विधायकों और नेताओं से कहा कि मैं ना तो कांग्रेस कार्यकर्ता हूं ना ही सरकार में मंत्री हूं। वर्तमान समय में मेरी कोई पहचान नहीं है।

राजनीति में पांच दशक का समय बिताने वाले मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने अपना करियर पश्चिम बंगाल में सदस्यों के पंजीकरण में वरिष्ठ नेताओं की सहायता करने के लिए छोटे पार्टी कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि मैं 43 वर्ष पहले राज्यसभा का सदस्य था और 39 वर्ष पहले इंदिरा गांधी मंत्रिमंडल में मंत्री रहा था। इसके अलावा मैं लंबे समय तक कांग्रेस कार्यकारी कमेटी का सदस्य रहा।

उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति चुनाव के कारण वित्त मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति और अन्य पदों से त्यागपत्र देना पड़ा। (भाषा)