गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

पीएमओ इंडिया का फेसबुक पेज हिट

पीएमओ इंडिया का फेसबुक पेज हिट -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर आरंभ होने के सिर्फ 4 दिन में ही 11 लाख ‘लाइक’ आ चुके हैं।
FB

पीएमओ इंडिया के फेसबुक पेज पर कवर फोटो में 63 वर्षीय नरेन्द्र मोदी काम करते हुए दिखते हैं। वे सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अकाउंट में पीएमओ ने नए प्रधानमंत्री को बधाई देने वाले नामी-गिरामी चेहरों सहित कई शख्सियतों की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

तस्वीर के साथ ही ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे’ के मौके पर प्रधानमंत्री का संदेश है। इस पर हजारों ‘लाइक’ के साथ ही सैकड़ों कमेंट और सुझाव भी हैं।

प्रधानमंत्री के संदेश पर फेसबुक यूजरों में से एक ने अपने कमेंट में तंबाकू उत्पादों की कीमतें बढाने का सुझाव दिया है। एक ने कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर पाबंदी होनी चाहिए। कुछ अन्य कमेंट में विभिन्न यूजरों ने अलग-अलग राय व्यक्त की है।

पीएमओ ने ट्विटर पर कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय का आधिकारिक फेसबुक पेज शुरू होने के 4 दिन के भीतर 10 लाख लाइक का आंकड़ा पार कर गया है। पीएमओ ट्विटर अकाउंट के करीब 14 लाख फॉलोअर्स हैं।

लोगों से जुड़ने के लिए मोदी सक्रियता से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और अपने मंत्रालयी सहयोगियों से भी ऐसा करने की उम्मीद रखते हैं। (भाषा)