गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By ND

नीतीशकुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ें-लालू

इस्तीफे की राजनीति पर राजद की नई चाल

नीतीशकुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ें-लालू -
नई दिल्ली। मराठी-गैरमराठी मुद्दे पर जदयू सांसदों के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। एक ओर जहाँ लोक जनशक्ति पार्टी ने इसे महज नौटंकी बताया है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने इसकी जरूरत पर सवाल उठाया है।

उधर, राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा है कि पहले वे विधानसभा और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें, इसके बाद ही मैं इस्तीफा दूँगा।

उत्तर भारतीयों पर मनसे के हमले को लेकर कुछ ही दिनों पहले बिहार के सभी दल एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री से मिले थे, लेकिन शुक्रवार को जदयू नेताओं के इस्तीफे ने इस एकजुटता के रंग में भंग डाल दिया है।

लालूप्रसाद यादव का कहना है कि जदयू नेताओं के इस्तीफे की जरूरत ही नहीं थी। जब बिहार की सभी पार्टियों ने मनसे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अभियान की अगुआई कर रहे थे, लेकिन अचानक उनके नेताओं ने इस्तीफा देकर एक बड़ी लड़ाई को कमजोर कर दिया है।

दिल्ली में लालू ने कहा कि जब 26 अक्टूबर को नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिलने वाले राज्य के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रहे थे, तो बीच में ऐसी क्या बात हो गई कि जदयू को यह नाटक करना पड़ा। लालू का कहना था कि जब हमें इस नाटक का पता चला तो एक बार फिर मैंने राज्य के नेताओं से अपील की कि 15 नवंबर तक सभी एमपी, एमएलए-चाहे वे लोकसभा के हों या फिर राज्यसभा के, अपने-अपने पद से इस्तीफा दें। इसी के तहत मैंने अपनी पार्टी के सभी नेताओं से इस्तीफा ले लिया है। (नईदुनियब्यूरो)