शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

नियति तय करेगी प्रभाकरण की मौत

नियति तय करेगी प्रभाकरण की मौत -
श्रीलंका के विदेश मंत्री रोहित बोगोल्लगामा ने कहा कि लिट्टे के चंगुल से सभी आम नागरिकों को छुड़ाया जा चुका है और सरकार उनकी तकलीफें कम करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।

बोगोल्लगामा ने कहा कि सबसे अहम बात है कि आम नागरिक लिट्टे के चंगुल से छूट गए हैं और नागरिकों के हितों से बढ़कर कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर मानवीय नजरिए से हरसंभव प्रयास कर रही है और हम विस्थापित नागरिकों को दोबारा उनके गृहनगर में स्थापित करेंगे।

लिट्टे प्रमुख वी. प्रभाकरण की नियति के जवाब में उन्होंने कहा कि श्रीलंका सरकार को भी उसकी उतनी ही तलाश है, जितनी भारत सरकार को और आखिरकार उसकी नियति में मरना ही लिखा है।

कोलम्बो से आ रही खबरों के अनुसार सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की श्रीलंका में फँसे हुए नागरिकों के हालात के आकलन के लिए एक दल भेजने की पेशकश को नकार दिया है।

विदेश सचिव पलिता कोहोना ने बताया कि इस तरह के अभियान की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि लगभग सभी नागरिकों को छुड़ाया जा चुका है।