शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बोकारो , रविवार, 24 मार्च 2013 (21:34 IST)

नक्सली क्षेत्र में बाइक पर घूमे जयराम रमेश

नक्सली क्षेत्र में बाइक पर घूमे जयराम रमेश -
FILE
बोकारो। झारखंड के माओवादी प्रभावित झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में रविवार को मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र इस इलाके के तीनों पड़ोसी जिलों के गांवों को विकसित करने के लिए शीघ्र ही झुमरा कार्य योजना की घोषणा करेगा।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत जुमरा वन क्षेत्र में अपनी सीमा साझा करने वाले बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों के गांवों में शीघ्र ही 250-300 करोड़ रुपए की जेएपी शुरू होगी।

दोपहिए वाहन के पिछले सीट पर सवार होकर उन्होंने पहाड़ से सटे अविकसित गांवों का चक्कर लगायाउन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य केंद्र के काम हाथ में लिए जाएंगे।

रमेश ने कहा कि उन्होंने जिलों के उपायुक्तों से जेएपी को लागू करने के तौर तरीकों पर उन्हें रिपोर्ट देने को कहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंत्री से कहा कि पुलिस संरक्षण में ही नक्सल प्रभावित गांवों में विकास कार्य किया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि गांवों में विकास पहुंचने के बाद नक्सलवाद अपनी बोरिया बिस्तर समेट लेगा। (भाषा)