मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई (वार्ता) , गुरुवार, 1 मई 2008 (20:38 IST)

नए उपग्रह से पहला चित्र मिला

नए उपग्रह से पहला चित्र मिला -
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को घोषणा की कि 28 अप्रैल को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किए गए कार्टोसेट-2ए और आईएमएस-1 उपग्रह संतोषजनक कार्य कर रहे हैं और उपग्रह आईएमएस-1 से पहला चित्र मिल गया है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार टेलीमेटरी डाटा से संकेत मिलता है कि दोनों उपग्रहों के उपतंत्र संतोषजनक ढंग से काम कर रहे हैं और ये सामान्य हैं।

आईएमएस-1 के बहुप्रतिबिंब कैमरे को कल चालू कर दिया गया था और इलाहाबाद से रामेश्वरम तक के उच्च गुणवत्ता के चित्र मिल गए। आईएमएस-1 पर हाईपर स्पेक्ट्रल इमेजिन (एचवाईएसआई) कैमरा और कार्टोसेट-2ए पर स्थापित पैनक्रोमेटिक (पीएएन) कैमरे गुरुवार को चालू कर दिए गए।

एचवाईएसआई कैमरा दिल्ली और भोपाल को शामिल करते हुए उत्तराखंड से लेकर कर्नाटक तक पर नजर रखेगा। पीएएन कैमरा सहारनपुर से नुह, दक्षिण दिल्ली और सांगली से गोवा तट तक की भूमि पर नजर रखेगा। राष्ट्रीय दूर संवेदी एजेंसी एनआरएसए (हैदराबाद) ने गुरुवार को उपग्रह से डाटा प्राप्त किये और ये उत्कृष्ट गुणवत्ता के हैं।