मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

देशवासियों की राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि

देशवासियों की राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि -
देशवासियों ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी को उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सबसे पहले वीर भूमि स्थित राजीव गाँधी की समाधि पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

राजीव गाँधी के बच्चे राहुल, प्रियंका और दामाद राबर्ट वाढेरा स्मारक पर आयोजित सभा में मौजूद थे। समाधि स्थल को सैंकड़ों सफेद कमल के फूलों से सजाया गया था।

इनके अतिरिक्त रक्षामंत्री एके एंटनी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तथा नवनिर्वाचित कई सांसदों, संप्रग के सहयोगी दलों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला तथा केरल कांग्रेस के प्रमुख केएम मणि ने भी दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए आयोजित समारोह की शुरुआत 18 स्कूली बच्चों के प्रवेश के साथ शुरू हुई, जो राजीव गाँधी की 18वीं पुण्यतिथि को रेखांकित करते थे।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपैरम्बदूर में एक जनसभा के दौरान लिट्टे के एक आत्मघाती हमलावर ने की थी।

एक बच्चे ने पूर्व नेता की शहादत की याद में एक लाल रंग का खादी का कपड़ा समाधि पर रखा, जबकि एक अन्य ने समाधि पर दीया रखा। समाधि स्थल पर आयोजित सभा में पंडित मधुप मुद्गल ने राग तोड़ी, देसी तथा भैरवी गाकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर धर्मनिरपेक्षता तथा संप्रदायवाद के खिलाफ लड़ने की जरूरत को रेखांकित करते हुए राजीव गाँधी के भाषण को भी सुनाया गया। श्रद्धांजलि सभा का समापन दो युवा एथलीटों द्वारा तिरंगा लेकर समाधि स्थल का चक्कर लगाने के साथ हुआ।

सभा में पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, वीरप्पा मोइली, मीरा कुमार, जतिन प्रसाद, शशि थरूर, पृथ्वीराज चव्हाण, मणिशंकर अय्यर और बूटासिंह ने भी भाग लिया।