शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

दिल्ली में होगा चोपड़ा फिल्म समारोह

दिल्ली में होगा चोपड़ा फिल्म समारोह -
राजधानी में 18 अप्रैल से फिल्म निर्देशक बीआर चोपड़ा की फिल्मों का तीन दिवसीय फिल्मोत्सव प्रारंभ होगा। फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया अपनी गिल्ड्स ग्रेट्स पहल के तहत उनकी नौ फिल्में प्रदर्शित कर बीआर चोपड़ा को विशेष रूप से सम्मानित करेगा। 22 अप्रैल को उनका 94वाँ जन्मदिन है।

सीरी फोर्ट कॉम्पलेक्स में उद्घाटन समारोह के बाद इन्साफ का तराजू फिल्म प्रदर्शित होगी। उद्घाटन समारोह में चोपड़ा, उनके पुत्र रवि, अभिनेता राज बब्बर, फिल्मकार बासु चटर्जी, बॉबी बेदी, राज तिलक और संगीतज्ञ रवि के शामिल होने की संभावना है।

फिल्मोत्सव में प्रदर्शित की जाने वाली अन्य फिल्में हैं हमराज, वक्त, इत्तफाक, बागबान, गुमराह, निकाह, नया दौर और छोटी-सी बात। प्रदर्शित की जाने वाली सभी फिल्मों ने समाज को विशेष संदेश दिया है।

इंसाफ का तराजू फिल्म ने जहाँ कानूनी समस्याएँ उठाईं, वहीं गुमराह में त्रिकोणीय संबंधों में फँसी महिला की कश्मकश को उजागर किया गया था। निकाह फिल्म इस्लाम में तलाक के तरीके पर प्रश्न उठाती है तो बागबान में वृद्ध माता-पिता के प्रति बच्चों की उपेक्षा को दर्शाया गया है।