गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 1 मार्च 2009 (20:44 IST)

थ्रीजी सेवाओं में सुरक्षा उपायों की अनदेखी!

आईबी ने किया दूरसंचार विभाग को आगाह

थ्रीजी सेवाओं में सुरक्षा उपायों की अनदेखी! -
हाल ही में शुरू हुई बीएसएनएल और एमटीएनएल की 3-जी मोबाइल फोन सेवा पर गृह मंत्रालय की पैनी नजर है। खुफिया एजेंसियों ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि सरकारी क्षेत्र की इन दोनों कंपनियों को खुफिया ब्यूरो की राय के अनुसार नेटवर्क की निगरानी व्यवस्था करने के निर्देश दिए जाएँ।

दूरसंचार विभाग की ओर से इस संबंध में भेजे गए पत्र के बाद बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी व्यवस्था में लापरवाही से इनकार किया है। हालाँकि एमटीएनलएल के सीएमडी आरएसपी सिन्हा ने दूरसंचार विभाग से ऐसा पत्र मिलने से इनकार किया।

दूरसंचार विभाग को लिखे पत्र में आईबी ने कहा है कि बीएसएनएल ने 3-जी नेटवर्क पर वीडियो कॉल्स की रिकॉर्डिंग (थ्रीजी सेवा में) के मामले में कोई ध्यान नहीं दिया है।

बीएसएनएल ने दिलाया भरोसा : बीएसएनएल के सीएमडी कुलदीप गोयल ने कहा थ्रीजी सेवा में रिकॉर्डिंग वीडियो कॉल्स समेत सभी सुरक्षा उपाय हैं। हमने दूरसंचार विभाग को सुरक्षा को लेकर किए गए उपाय के बारे में जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा आईबी ने संभवतः ठीक तरीके से मामले की जाँच नहीं की और अगर वे चाहेंगे तो हम उनके लिए इसका प्रदर्शन करेंगे।

आईबी की चिंता का कारण : आईबी ने कहा है कि एमटीएनएल के मामले में सर्किट स्विच के जरिये किए गए थ्रीजी वीडियो कॉल समझने लायक फॉर्मेट में वास्तविक समय पर सुरक्षा एजेंसियों के पास उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि वीडियो कॉल के संकेतों को डीकोड करने की क्षमता नहीं है। इस तरह सुरक्षा एजेंसियों का कोई उपयोग ही नहीं है।

आईबी ने कहा कंपनियों के लिए सुरक्षा एजेंसियों को समझने लायक फॉर्मेट में आवाज, आँकड़े, मल्टीमीडिया और ऐसे अन्य सेवा कंटेंट को इंटरसेप्ट करने और मुहैया कराना अनिवार्य होना चाहिए।

खुफिया विभाग ने दूरसंचार विभाग से अपील की है कि वह एमटीएनएल, बीएसएनएल और थ्रीजी सेवाएँ लांच करने की योजना बना रही अन्य कंपनियों को निर्देश दे कि वे सुरक्षा एजेंसियों के संतुष्ट करने योग्य इंटरसेप्शन की क्षमता प्रदर्शित करें।