गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

जेपीसी नहीं तो चर्चा नहीं-राजग

जेपीसी नहीं तो चर्चा नहीं-राजग -
भारत-अमेरिका परमाणु समझौते पर संयुक्त संसदीय समिति गठित करने और मत विभाजन के नियमों के तहत संसद में इस पर चर्चा कराए जाने की माँग पर कायम राजग ने शुक्रवार को कहा कि इससे कम किसी बात पर समझौता नहीं करेगा।

राजग की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि हमारा रुख यथावत है। हम जेपीसी के गठन और परमाणु समझौते पर दोनों सदनों में मतदान की माँग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से हमें हमारी माँग पर अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि राजग अपनी इन दोनों माँगों पर कायम रहेगा और संसद के दोनों सदनों में इसके लिए सरकार पर दबाव बनाए रखेगा।