शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

जाट आंदोलन थमा माँग नहीं छोड़ी-मलिक

जाट आंदोलन थमा माँग नहीं छोड़ी-मलिक -
सरकारी नौकरियों में आरक्षण की माँग को लेकर रेल पहियों को थाम देने वाले जाटों ने कहा है कि सरकार के आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन बेशक वापस ले लिया है, लेकिन उन्होंने अपनी माँग नहीं छोड़ी है।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि अभी वे कुछ महीने तक यह देखेंगे कि सरकार अपने आश्वासनों पर कितनी खरी उतरती है।

उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण देने की माँग मंजूर नहीं की गई तो जाट फिर से सड़कों पर उतर आएँगे।

जाट नेता ने कहा कि आंदोलन वापस लेने का मतलब इसके खत्म होने से नहीं है। इसकी चिनगारी अब भी सुलग रही है, लेकिन अभी कुछ महीने तक इंतजार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को गाजियाबाद में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक में आगे की कार्य योजना पर विचार किया जाएगा। इसमें लगभग 13 राज्यों के जाट प्रतिनिधि शामिल होंगे। (भाषा)