बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: योल कैंटोनमेंट (भाषा) , मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (20:44 IST)

जम्मू-कश्मीर से 15000 सैनिकों की वापसी

जम्मू-कश्मीर से 15000 सैनिकों की वापसी -
जम्मू-कश्मीर से लगभग 15,000 सैनिकों वाली सेना की एक डिवीजन को हटाया जा रहा है जबकि इसकी कुछ इकाइयों को पहले ही हिमाचल प्रदेश बुला लिया गया है।

राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों से 39 माउंटेन डिवीजन को हटाकर हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित बेस वापस भेजने के बारे में 9 कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल जी एम नायर ने कहा कि इस डिवीजन को स्थानांतरित किया जा रहा है। इसकी कुछ इकाइयाँ पहले ही हिमाचल प्रदेश स्थित अपने बेस में पहुँच चुकी हैं।

जम्मू-कश्मीर के इन जिलों से डिवीजन को स्थानांतरित किए जाने की कार्रवाई अलगाववादी और विपक्षी पीडीपी की इस माँग के बीच हुई है कि राज्य में सुरक्षा के बेहतर हालात के मद्देनजर सेना को हटा दिया जाना चाहिए। जीओसी ने कहा कि अब तक पूरी डिवीजन को हटाया नहीं गया है। इसमें कुछ समय लगेगा।

39 माउंटेन डिवीजन को राजौरी और पुंछ जिलों में तैनात किया गया था ताकि विद्रोहियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके और घुसपैठ की घटनाओं को रोका जा सके।