बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 8 जुलाई 2008 (22:26 IST)

जमीर महाराष्ट्र, राव हिमाचल की राज्यपाल

जमीर महाराष्ट्र, राव हिमाचल की राज्यपाल -
राज्यपालों के तबादलों के क्रम में एससी जमीर को मंगलवार को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जबकि वरिष्ठ कांगेस नेता प्रभा राव को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर के राज्यपाल एसएस सिद्धू को गोवा स्थानांतरित किया गया है, जबकि बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक गुरवचनसिंह जगत को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

एसएम कृष्णा के महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटने और कर्नाटक की सियासत में लौटने के बाद जमीर के पास महाराष्ट्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति की फिलहाल अध्यक्षता कर रही राव की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी, जिस दिन वे पदभार ग्रहण करेंगी। वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की मुखर आलोचक मानी जाती हैं।

तिहत्तर वर्षीय राव हिमाचल प्रदेश में पूर्व न्यायाधीश वीएस कोकजे का स्थान लेंगी। अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन के पूर्व सचिव सिद्धू के पास एक जुलाई तक मेघालय का अतिरिक्त जिम्मेदारी थी।