गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 31 जुलाई 2008 (22:19 IST)

छह बागी सपा सांसदों को नोटिस

छह बागी सपा सांसदों को नोटिस -
लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के उन छह सांसदों को नोटिस जारी किया, जिन्होंने 22 जुलाई को संप्रग सरकार द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया था। इन्हें मिलाकर विभिन्न दलों के सांसदों की संख्या 15 हो गई है, जिन्हें नोटिस भेजा गया है।

सपा ने पिछले सप्ताह लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देकर अपने इन सांसदों की सदस्यता समाप्त करने की माँग की थी। पार्टी अपने इन सांसदों को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर चुकी है।

सपा के इन सांसदों के नाम हैं जय प्रकाश (मोहनलालगंज), एसपीसिंह बघेल (जलेसर), राजनारायण बुधौलिया (हमरीपुर), अफजल अंसारी (गाजीपुर), अतीक अहमत (फूलपुर) और मुनव्वर हसन (मुजफ्फरनगर)।

भाजपा के आठ और बीजद के एक सांसद को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। ऐसे कुल मिलाकर 24 सांसद हैं, जिन्होंने पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया है।