शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 8 फ़रवरी 2009 (18:53 IST)

चुनाव के बीच में ही कुर्सी छोड़ देंगे गोपालस्वामी

चुनाव के बीच में ही कुर्सी छोड़ देंगे गोपालस्वामी -
मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी देश के पहले ऐसे मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे, जो आगामी लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया के दौरान सेवानिवृत्त हो जाएँगे और वरिष्ठता की वजह से चुनाव आयुक्त नवीन चावला मुख्य चुनाव आयुक्त बनकर लोकसभा चुनावों की बाकी चुनाव प्रक्रिया की बागडोर संभालेंगे। यह देश का पहला आम चुनाव होगा, जिसमें दो मुख्य चुनाव आयुक्त जुड़ेंगे।

गोपालस्वामी 20 अप्रैल को 65 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएँगे। हालाँकि उस समय देश में आम चुनाव की प्रक्रिया चल रही होगी। वरिष्ठता के क्रम में चावला उनके बाद नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे।

दिलचस्प बात यह है कि चुनाव प्रक्रिया के आरंभ की घोषणा वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी करेंगे, जबकि चुनाव प्रक्रिया चावला की अध्यक्षता में पूरी होगी। चावला की अध्यक्षता में ही चुनाव आयोग राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने संबंधी अधिसूचना सौंपेगा।