मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

गलत नक्शा दिखाने पर चैनल को चेतावनी

गलत नक्शा दिखाने पर चैनल को चेतावनी -
दक्षिण एशिया के गैंडे पर एक कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान भारत के जम्मू कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने के लिए सरकार ने नेशनल ज्योग्रॉफिक चैनल को चेतावनी जारी की है।

चैनल को यह चेतावनी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डाउनलिंकिंग दिशा निर्देशों और केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियमन) अधिनियम, 1995 की शर्तो के तहत जारी की गई है। चैनल से इस अधिनियम के तहत वर्णित संहिता का पालन करने को कहा गया है।

मंत्रालय ने इससे पहले चार सितंबर को नेशनल ज्योग्रॉफिक चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और चार अगस्त 2009 को प्रसारित कार्यक्रम में भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने के बारे में जवाब तलब किया था।

मंत्रालय के अनुसार चैनल द्वारा दिखाया गया जम्मू कश्मीर का नक्शा सर्वे ऑफ इंडिया के भारत के नक्शे के अनुरूप नहीं था। नेशनल ज्योग्रॉफिक चैनल ने 16 सितंबर को अपने उत्तर में कहा कि दक्षिण एशिया का ऐसा नक्शा अनजाने में प्रसारित हो गया। (भाषा)