शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. कोयला घोटाले से जुड़ी ताजा जानकारी
Written By WD

कोयला घोटाले से जुड़ी ताजा जानकारी

Coal Scam | कोयला घोटाले से जुड़ी ताजा जानकारी
FILE
नई दिल्ली। कोयला घोटाले पर सरकार की जान अटकी हुई है। विपक्ष ने कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए आसमान सिर पर उठा रखा है तो सुप्रीम कोर्ट भी सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर सुनवाई करेगी। मामले से जुड़ी हर जानकारी :

* अश्विनी कुमार ने कहा, मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं।
* पीएम से मिलकर आत्मविश्वास से भरे दिखे अश्विनी कुमार।
* मनमोहनसिंह के साथ अश्विनी कुमार की बैठक खत्म।

* मनमोहनसिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पढ़ रहे हैं और टिप्पणी पढ़ने के बाद ही कोई निर्णय ‍लिया जाएगा।
* केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि कानून मंत्री को ‍रिपोर्ट देखने का हक है।
* प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं कानून मंत्री अश्वनी कुमार। संसद में चल रही है बैठक। बैठक में अहमद पटेल भी शामिल।
* विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पहले उच्चतम न्यायालय का आदेश आने दीजिए, इसे देखने के बाद ही कुछ कह सकते हैं।
* उन्होंने कहा कि अदालत जो कुछ भी कहेगी, हम उसे मानेंगे।

संसद में सुषमा ने कहा-
* यूपीए सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार।
* हर नया घोटाला दूसरे से बड़ा।
* घोटालों को उठाने पर हम गैर जिम्मेदार कैसे।
* संप्रग सरकार के राज में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ घोटाले।
* सरकार को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार मिली है।
* भ्रष्ट सरकार के कारण बार-बार संसद ठप हो रही है।
* घोटालेबाजों को बचाना चाहती है सरकार।
* भाजपा का लोकसभा से वॉकआउट

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी-
* राजनीतिक आकाओं (सरकार) से निर्देश लेने की जरूरत नहीं।
* सरकार और राजनीतिक दखल से मुक्त हो सीबीआई।
* सीबीआई पर इस तरह का दबाव चिंताजनक।
* सरकार के साथ सीबीआई द्वारा कोयला घोटाले पर जानकारी साझा करने से हमारी बुनियाद हिली।
* हलफनामे की बातें चिंताजनक।
* सीबीआई पूरी तरह आजाद हो ताकि आम आदमी का उस पर भरोसा बढ़े।
* सीबीआई का झूठ बोलना असाधारण।
* सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामे पर जताई नाराजगी।
* सीबीआई डॉयरेक्टर, अटॉनी जनरल, सॉलिसिटर जनरल भी कोर्ट में।
* सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर सुनवाई शुरू।

* लोकसभा में भी कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
* विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा में भी प्रश्नकाल स्थगित।
* कोयला घोटाले पर संसद में विपक्ष ने किया हंगामा।
* भाजपा ने फिर मांगा प्रधानमंत्री और कानून मंत्री का इस्तीफा।
* सुत्रों के अनुसार, सरकार ने मांगा अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल हरीन रावल का इस्तीफा।
* अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल हरीन रावल ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है।
* हलफनामे में सीबीआई ने कहा कि पहले कानून मंत्री अश्विनी कुमार और फिर पीएमओ और कोयला मंत्रालय के अफसरों ने सीबीआई के साथ मिलकर स्टेटस रिपोर्ट में फेरबदल किया।
* सुप्रीम करेगा सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर सवाल।
* विपक्ष इस्तीफे पर अड़ा, सरकार ने किया इस्तीफे से इनकार।
* संसद में आज भी कोयला घोटाले पर हंगामें की संभावना। (वेबदुनिया)