शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (19:52 IST)

केजरीवाल को समाज की चिंता नहीं-अन्ना हजारे

केजरीवाल को समाज की चिंता नहीं-अन्ना हजारे -
FILE
आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल जिन अन्ना हजारे को अपना गुरु और मार्गदर्शक मानते हैं, उन्हीं अन्ना ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल को समाज की कतई चिंता नहीं है।

अन्ना ने गुरुवार कहा कि मैंने 17 मुद्दों पर अरविन्द केजरीवाल को चिट्‍ठी लिखी थी, जिसका अभी तक उन्होंने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा है।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना ने दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पहले भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा था कि अब केजरीवाल को देश और समाज की चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ अब सत्ता की चिंता है।

अन्ना ने कहा था कि अगर जनलोकपाल को लेकर कोई संवैधानिक मजबूरी थी, तो केजरीवाल को भाजपा-कांग्रेस के साथ बैठकर इसे सुलझाना चाहिए था। इसके लिए इस्तीफा देने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इनके दिल में समाज और देश नहीं है, बल्कि सत्ता है। यह सत्ता के पीछे पड़े हैं और उन्हें सिर्फ सत्ता की चिंता है।