बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

केंद्रीय योजनाओं को 66 योजनाओं में बदला गया

केंद्रीय योजनाओं को 66 योजनाओं में बदला गया -
FILE
नई दिल्ली। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी 142 केंद्रीय योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए इन्हें पुनर्गठित कर 66 योजनाओं में तब्दील करने का फैसला किया है

केंद्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में मौजूदा केंद्र प्रायोजित 137 योजनाओं तथा अतिरिक्त केंद्रीय सहायता प्राप्त 5 योजनाओं को 66 योजनाओं में तब्दील करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

इनमें केंद्र की वे 17 महत्वपूर्ण योजनाए शामिल हैं जिन्हें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम के रूप में जाना जाता है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि 12वीं योजना की बाकी अवधि के दौरान लागू की जाने वाली इन योजनाओं में थोड़ा लचीलापन रखा गया है। राज्य सरकारें तथा जिला प्रशासन के लिए अपनी जरूरतों के अनुरूप इनमें कुछ बदलाव करने की गुंजाइश रखी गई है। (वार्ता)