शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

किराया मामले में मुम्बई दूसरे स्थान पर

किराया मामले में मुम्बई दूसरे स्थान पर -
औद्योगिक किराए में बढ़ोतरी के मामले में एशिया में शीर्ष पर रहने वाला मुम्बई रिहाइशी किराए के मामले में भी किसी अन्य देश से कम नहीं हैं।

हांगकांग स्थित मानव संसाधन सलाह कंपनी ईसीए इंटरनेशनल द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रिहाइशी किराया बढ़ोतरी के मामले में मुम्बई एशिया में दूसरे स्थान पर रहा और यहाँ रिहाइशी किराए में सालाना 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वहीं रिहाइशी किराया बढ़ोतरी के मामले में सालाना 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर सिंगापुर शीर्ष पायदान पर रहा। किराए में बढ़ोतरी के ये आँकड़े वर्ष 2007 के दौरान के हैं।

पिछले साल किराए में बढ़ोतरी दर्ज करने के बाद मुम्बई अब एशिया का तीसरा और विश्व का छठा सबसे महँगा शहर बन गया है। इस तरह से मुम्बई सियोल सिंगापुर पेरिस शंघाई दुबई बीजिंग सेंट पीटर्सबर्ग और एम्सटरडम जैसे शहरों से भी महंगा हो गया है।