शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 16 फ़रवरी 2013 (13:33 IST)

किताबों के संसार में नया है ऑडियो बुक

किताबों के संसार में नया है ऑडियो बुक -
अगर आप तकनीक के मुरीद हैं और ई-बुक्स को नुकसान पहुंचाने वाले बग से त्रस्त रहते हैं तो ऐसे में ऑडियो बुक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ऑडियो बुक्स में अब तक सार संग्रह या फिर पाठ्य पुस्तक की किताबें ही सीडी के रूप में उपलब्ध हो पाती थीं, लेकिन अब यह पढ़ने के एक नए रोचक तरीके के रूप में उभर रहा है जो खूब चलन में है।

देश की पहली ऑडियो बुक कंपनी रीडो ऑडियो बुक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित सुनेजा ने कहा, भारत में ऑडियो किताबों की बहुत मांग देखी जा रही है। हमने 24000 से ज्यादा ऑडियो किताबों को बेचा है जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है और इसके बाजार में भी 50 से 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

उन्होंने कहा, हमारे वेबसाइट पर भी पिछले तिमाही में डिजीटल डाउनलोड में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यहां चल रहे वर्ल्ड बुक फेयर में ‘रीडो ग्रीन बूलीवर्ड’ अपने स्टॉल के जरिए लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी मुहैया कराने की पहल की है। इसका स्टॉल करीब 1000 स्‍कवैयर फीट में है जिसमें डिजीटल ऑडियो बुक्स को प्रदर्शित किया जा रहा है।

कुछ चर्चित ऑडियो बुक्स में एस हुसैन जैदी की ‘डोंगरी टू दुबई’, हमीश मैडोनल्ड की धनवान पिता श्रृंखला की 'अंबानी एंड संस' ब्रायन ट्रैसी की ‘किस दैट फ्रॉग’ जैसी ऑडियो बुक्स शामिल हैं। (भाषा)