गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

काला धन वापस लाने के लिए ट्रेनिंग

काला धन वापस लाने के लिए ट्रेनिंग -
WD
सीबीआई आने अधिकारियों को विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के काम में सोमवार से विशेष प्रशिक्षण शुरू करने जा रही है। यह कार्यक्रम इंटरपोल के भ्रष्टाचार विरोधी वैश्विक कार्यक्रम का हिस्सा है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने यहां कहा क‍ि इस वैश्विक कार्यक्रम का उद्देश्य है कि भ्रष्टाचार से होने वाली कमाई की निगरानी और अंतरराष्ट्रीय और सीमापार जांच में कानूनी मदद के प्रभावी उपयोग जैसे विषयों में जांचकर्ताओं और अभियोजकों का ज्ञान तथा कौशल बढ़ाना।

छह दिन के प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी सोमवार को करेंगे और यह इंटरपोल के सदस्य देशों के पुलिस अधिकारियों, जांचकर्ताओं और अभियोजकों का पहला ऐसा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण होगा।

सीबीआई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, चीन, हांगकांग, श्रीलंका, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, फिजी, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर और फिलीपीन्स के 30 पुलिस अधिकारी भी आ रहे हैं। इसमें सीबीआई और इंटरपोल के वरिष्ठ अधिकारी व्याख्यान देंगे।

इस दौरान यूएनओडीसी (ड्रग और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय) के प्रतिनिधि, प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सायबर और फोरेंसिक विशेषज्ञ प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव बांटेंगे। (भाषा)