मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. कंप्यूटरों की बिजली गई,मिशन विफल:नायर
Written By वार्ता
Last Modified: पणजी (वार्ता) , रविवार, 30 अगस्त 2009 (22:30 IST)

कंप्यूटरों की बिजली गई,मिशन विफल:नायर

Power failure ended the mission:Nair | कंप्यूटरों की बिजली गई,मिशन विफल:नायर
चंद्रायन 1 मिशन की विफलता के पीछे कोई साजिश होने से इनकार करते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अध्यक्ष के माधवन नायर ने रविवार को यहाँ स्पष्ट किया कि चंद्रायन के कंप्यूटरों में संदिग्ध रूप से बिजली चले जाने से मिशन विफल हुआ है।

नायर ने यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंप्यूटरों को बिजली आपूर्ति में विफलता रेडियो संपर्क टूटने का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली कटने का कारण चंद्र के पास रेडियेशन की स्थिति में बदलाव हो सकता है।

माधवन ने इसीके साथ स्पष्ट किया कि चंद्रायन1 मिशन की विफलता से चंद्रायन 2 मिशन और देश के 'चाँद पर मानव मिशन' के कार्यक्रम में परिवर्तन नहीं किया जायेगा जिसे क्रमशः 2010 और 2015 में लाँच किया जाना है।

यहाँ लो कॉस्ट प्लेनेटरी मिशन पर आठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने आये नायर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा था कि चंद्रायन1 कक्षा में दो वर्ष तक रहेगा।