शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 9 नवंबर 2007 (17:06 IST)

एटमी करार पर संप्रग-वाम बैठक टली

एटमी करार पर संप्रग-वाम बैठक टली -
भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते पर संप्रग और वाम दलों के बीच 16 नवंबर की निर्धारित बैठक स्थिगित कर दी गई है।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने बताया कि संप्रग ने बैठक स्थिगित किए जाने के बारे में वाम दलों को औपचारिक सूचना दे दी है।

राजा ने बताया कि बैठक स्थिगित करने का कारण 15 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को बताया गया है, जिसमें भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते पर चर्चा होने की उम्मीद है। अब यह बैठक सात दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के समाप्त होने के बाद होने की संभावना है।

अभी कुछ दिन पहले ही माकपा महासचिव प्रकाश कारत ने कहा था कि वाम दलों ने बैठक के स्थिगित किए जाने का सुझाव नहीं दिया है और न ही संप्रग की ओर से ऐसा कोई संकेत आया है।

कहा जा रहा था कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते पर आपसी मतभेदों को दूर करने के इरादे से गठित संप्रग वाम समिति की 16 नवंबर की बैठक अंतिम होगी जिसमें सरकार द्वारा अपना अंतिम रूख स्पष्ट किए जाने की उम्मीद थी।