शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

उल्फा से वार्ता का भविष्य अच्छा-मनमोहन

उल्फा से वार्ता का भविष्य अच्छा-मनमोहन -
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जोर देकर शनिवार को कहा कि उल्फा के साथ शांति वार्ता का भविष्य अच्छा है। उन्होंने इसके साथ ही असम के विधानसभा चुनावों से पहले परेश बरूआ धड़े द्वारा कांग्रेस को जारी खतरों पर खास तवज्जो नहीं दी।

मनमोहन ने सर्किट हाउस में अपनी संक्षिप्त चर्चा में कहा कि सरकार और उल्फा दोनों ही शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और पूर्वोत्तर के अन्य भूमिगत संगठनों को वार्ता की मेज पर लाने के लिए प्रक्रिया जारी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अरविंद राजखोवा के नेतृत्व वाले उल्फा के साथ नई दिल्ली में उनकी वार्ता की अच्छी शुरुआत रही और इसका भविष्य भी अच्छा होगा।

वार्ता का विरोध कर रहे बरूआ धड़े से कांग्रेस को मिली धमकी के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जो इस प्रकार की धमकियाँ दे रहे हैं, वे भारत से बाहर हैं और यहाँ की जमीनी सचाइयों से वाकिफ नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने धमकी दी है तो संबंधित एजेंसियों द्वारा आवश्यक कदम और एहतियात बरते जाएँगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उस पर अमल करेंगे।

गौरतलब है कि उल्फा के परेश बरूआ गुट ने केंद्र के साथ वार्ता की प्रक्रिया में संभवत: बाधा डालने की कोशिश के तहत आज कांग्रेस की ‘अनुचित नीति’ के खिलाफ ‘सशस्त्र संघर्ष’ की घोषणा की तथा लोगों से सत्तारूढ़ पार्टी की बैठकों का बहिष्कार करने की अपील की। (भाषा)