बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: बंगलोर (वार्ता) , शनिवार, 8 सितम्बर 2007 (21:33 IST)

इनसैट-4 कक्षा में सफतापूर्वक स्थापित

इनसैट-4 कक्षा में सफतापूर्वक स्थापित -
इसरो की ओर से प्रक्षेपित संचार उपग्रह जीएसएलवी-4 सीआर को शनिवार को भूस्थैतिक कक्षा के समीप सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया।

उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के पाँचवे और अंतिम चरण की यह प्रक्रिया कर्नाटक के हसन में स्थित मुख्य नियंत्रण केन्द्र एमसीएफ द्वारा संचालित की गई।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक कक्षा में स्थापित होने के साथ ही उपग्रह के 2130 किलोग्राम वजनी उपग्रह से दोनों एंटीना ने अपना काम शुरू कर दिया।

इसरो द्वारा दो सितंबर को प्रक्षेपित इनसैट-4 सीआर उगप्रह 15 सितंबर को भूस्थैतिक कक्षा में अपने निर्धारित स्थान तक पहुँच जाएगा।