मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

आरोपी के रूप में अदालत में पेश होंगे केजरीवाल...

आरोपी के रूप में अदालत में पेश होंगे केजरीवाल... -
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके खिलाफ भाजपा नेता नितिन गडकरी द्वारा दायर एक आपराधिक अवमानना शिकायत में एक अदालत ने शुक्रवार को बतौर आरोपी तलब किया।
FILE

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने केजरीवाल को 7 अप्रैल के लिए सम्मन जारी किया। यह सम्मन गडकरी की याचिका पर जारी किया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि आम आदमी पार्टी के नेता ने पार्टी की 'भारत के सर्वाधिक भ्रष्ट' लोगों की सूची में उनका नाम डाल कर उनकी मानहानि की है।

गडकरी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पिंकी आनंद और अधिवक्ता अजय दिगपॉल ने दलील दी कि केजरीवाल ने उनके मुवक्किल और भाजपा नेता की छवि धूमिल करने तथा उनकी गरिमा कम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से उनके (गडकरी के) खिलाफ बयान दिया। उनकी दलील थी कि केजरीवाल ने 57 वर्षीय गडकरी के खिलाफ बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए।

अदालत ने 18 फरवरी को गडकरी तथा अधिवक्ता नीरज के बयान शिकायतकर्ता तथा गवाह के तौर पर दर्ज किए।

झूठे हैं केजरीवाल, क्या है उनकी आदत...


बयान में गडकरी ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने उनकी सार्वजनिक छवि धूमिल करने के लिए कथित भ्रष्ट राजनीतिज्ञों की सूची में उनका नाम शामिल किया।

गडकरी ने बयान में कहा कि बिना किसी आधार के झूठे और मानहानि वाले बयान देना केजरीवाल की आदत है। आरोपी और उनकी पार्टी के सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों से मेरी छवि प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा कि कथित बयान आरोपी और उनकी पार्टी के सदस्यों ने यह जानते हुए दिया कि यह पूरी तरह झूठा है, बेबुनियाद है और मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करने के इरादे से दिया गया है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि 31 जनवरी को केजरीवाल ने कथित 'भारत के सर्वाधिक भ्रष्ट' लोगों की एक सूची पेश की जिसमें उनके सहित विभिन्न नेताओं के नाम डाले गए थे।

केजरीवाल ने कई नेताओं पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है और कहा है कि उनके खिलाफ आगामी लोकसभा चुनावों में ‘आप’ प्रत्याशी खड़े करेगी। (भाषा)