शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बदायूँ , शनिवार, 1 जनवरी 2011 (15:49 IST)

आपातकाल के लिए इंदिरा जिम्मेदार

आपातकाल के लिए इंदिरा जिम्मेदार -
FILE
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने कहा कि देश में आपातकाल के लिए संजय गाँधी नहीं, बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और उनकी सरकार जिम्मेदार थी, क्योंकि सोनिया की संसद सदस्यता खतरे में थी।

प्रदेश भाजपा के 'चलो गाँव की ओर' कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहाँ आए राजनाथसिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के इस आरोप को सिरे से खारिज किया कि आपातकाल के लिए संजय गाँधी जिम्मेदार थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपातकाल के लिए संजय गाँधी को इसलिए जिम्मेदार बता रहा है क्योंकि मेनका गाँधी और वरुण गाँधी भाजपा में है।

उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जिम्मेदार थी, क्योंकि उन्हें अपनी लोकसभा की सदस्यता खतरे में लग रही थी और उसे बचाए रखने के लिए उन्होंने देश में आपातकाल लागू किया था।

सिंह ने कांग्रेस राज में पनपे भ्रष्टाचार पर कहा कि भाजपा कांग्रेस के शासनकाल के तीन लाख हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार को जनता के सामने लेकर आएगी।

उन्होंने कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि युवराज का जादू तो देशवासियों ने बिहार चुनाव में देख लिया है। जहां कांगेस चार सीटों पर ही सिमट कर रह गई है। (भाषा)