गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

आगे बढ़ने के लिए चापलूसी न करें-राहुल

आगे बढ़ने के लिए चापलूसी न करें-राहुल -
आम युवा राजनीति में आकर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाना चाहता है, लेकिन पार्टी के संगठनों में वह जुड ही नहीं पाता। कारण, इसके लिए उन्हें सिफारिश चाहिए और जो जुड भी जाते है, उन्हें आगे बढ़ने के लिए चापलूसी करना पड़ती है। इसे खत्म कर ही देश की बड़ी युवा राजनीति शक्ति का उपयोग किया जा सकता है।

यह बात कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने कही। यहाँ ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा देश की युवा शक्ति का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है।

उन्होंने कहा युवाओं में बदलाव लाने की क्षमता है, जिसे जाया नहीं होने देना चाहिए। हमें उन्हें राष्ट्र निर्माण में शामिल करने की जिम्मेदारी देना होगी। इसके लिए संगठन के बंद दरवाजे खोलना होंगे।

गाँधी ने कहा पिछले कुछ वर्षों में देश के विभिन्न हिस्सों में जाने पर युवा वर्ग में मौजूदा ऊर्जा का एहसास हुआ। उन्होंने पाया युवाओं में जोश, क्षमता और आशाएँ हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता। युवा शक्ति का आधार आदर्शवाद है, किंतु राजनीति को लेकर उनमें संदेह है और यह उन्हें देश सेवा में आने से रोकता है।