गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मोहाली (भाषा) , शनिवार, 7 फ़रवरी 2009 (22:47 IST)

अल्टीमेटम के बाद भी नहीं लौटे चाँद

अल्टीमेटम के बाद भी नहीं लौटे चाँद -
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चाँद मोहम्मद अपनी दूसरी पत्नी फिजा के अल्टीमेटम के बावजूद उनके पास नहीं लौटे हैं।

पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने 28 जनवरी को घर छोड़कर गए अपने पति चाँद मोहम्मद को वापस लौटने के लिए गुरुवार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र चाँद की 37 वर्षीय पत्नी फिजा का कहना है कि उनके पति को परिवार की शह पर अगवा कर लिया गया है। हालाँकि चाँद ने इस दावे के कुछ घंटे बाद खुद के अपहृत होने से इनकार किया था।

चाँद का दावा है कि वे अपनी मर्जी से घर से गए थे। उन्होंने बाद में कहा था कि वे अपनी पहली पत्नी सीमा तथा अपने बच्चों को अब भी प्यार करते हैं और उन्हें याद करते हैं।

अपने पति के इस रुख से नाराज फिजा ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के संकेत देते हुए गुरुवार को धमकी दी थी कि अगर चांद अगले 48 घंटे के अंदर उनके पास नहीं लौटे तो वे उनके कथित गलत कारनामों का भंडाफोड़ कर देंगी।

चाँद के आज शाम तक घर नहीं लौटने पर फिजा ने कहा कि मेरे अल्टीमेटम की मियाद आज रात को खत्म हो जाएगी। उसके बाद ही मैं कोई प्रतिक्रिया दूँगी।

चाँद ने अपनी पहली पत्नी सीमा को तलाक नहीं दिया है। निजी टेलीविन चैनलों को हाल में दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वे इस समय तीर्थयात्रा पर हैं और उन्होंने फिजा को छोड़ा नहीं है।