शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

354 करोड़ के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी

354 करोड़ के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी -
सरकार ने 354.13 करोड़ रुपए मूल्य के 12 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंगलवार को मंजूरी दी, जिसमें हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी कोस्टल प्रोजेक्ट्स का 160 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शामिल है।

विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों पर वित्तमंत्री पी. चिदंबरम द्वारा मंजूर प्रस्तावों में सिंगापुर स्थित सिंगटेल का प्रस्ताव भी शामिल है, जिसके तहत कंपनी लंबी दूरी की टेलीफोन सेवाओं के क्षेत्र में एक संयुक्त उद्यम लगाएगी।

सिंगटेल के प्रस्ताव में महज 48 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश होगा। वहीं कोस्टल प्रोजेक्ट्स अपनी परिचालित कंपनी को परिचालित सह होल्डिंग कंपनी में परिवर्तित करने के लिए 160 करोड़ रुपए का एफडीआई लाएगी।

दूसरी ओर नई दिल्ली स्थित यूनिकॉन फाइनेंशियल 120 करोड़ रुपए का एफडीआई आकर्षित करेगी। कंपनी कमोडिटी ब्रोकिंग, शेयर ब्रोकिंग और अन्य गैर बैंकिंग वित्तीय गतिविधियों के कारोबार में सक्रिय है।