गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. 26/11 मामले में सौ की गवाही
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , मंगलवार, 30 जून 2009 (21:17 IST)

26/11 मामले में सौ की गवाही

Mumbai Terrorist Attack | 26/11 मामले में सौ की गवाही
मुंबई पर पिछले वर्ष 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले में सुनवाई शुरू होने के 52 दिनों में मंगलवार को सौ गवाहों की गवाही पूरी हो गईइन गवाहों में प्रत्यक्षदर्शी गवाह, हमले में घायल हुए लोग, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी और डॉक्टर शामिल हैं।

ऑर्थर रोड जेल में बनाए गए विशेष न्यायालय में इस प्रकरण की सुनवाई लगभग प्रतिदिन हो रही है। न्यायाधीश एमएल ताहिलियानी के समक्ष पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब, फाहीम अंसारी, सबाउद्दीन (सभी हिरासत में) और 35 फरार पाकिस्तानी आरोपियों के खिलाफ 12 मामलों में सुनवाई हो रही है। उक्त हमले में नौ आतंकवादियों के साथ 182 लोग मारे गए थे।

प्रकरण में सुनवाई की शुरुआत गिरगाँव चौपाटी प्रकरण (जहाँ पुलिस ने मुठभेड़ में कसाब के सहयोगी अबू इस्माइल को मार गिराया था और कसाब को गिरफ्तार किया था), कुबेर नौका प्रकरण (जिसमें आतंकवादियों ने नौका के कप्तान अमरसिंह सोलंकी की हत्या के बाद नौका का इस्तेमाल मुंबई पहुँचने के लिए किया था) और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का प्रकरण (जिसमें 56 लोग मारे गए थे) में गवाहों के बयानों से हुई है।