लोकसभा में माँ-बेटे ने पूछा एक ही सवाल
लोकसभा में आज एक अनूठे संयोग के तहत माँ-पुत्र मेनका गाँधी एवं वरुण गाँधी, दोनों ने ही बच्चों के कुपोषण के बारे में एक ही सवाल किया।मेनका और वरुण ने झारखंड सहित देश के बच्चों में कुपोषण के स्तर की जाँच के लिए कराए गए किसी अध्ययन के बारे में जानकारी माँगी थी।इस सवाल के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने बताया कि देश में पाँच साल से कम उम्र के 42.5 प्रतिशत बच्चे जहाँ कुपोषण के शिकार हैं वहीं तीन साल से कम उम्र के बच्चों में यह प्रतिशत 40.4 है।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में तीन साल से कम उम्र के करीब 30 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 43.7 प्रतिशत ऐसे बच्चे कुपोषित हैं।उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के करीब 60 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में करीब 50 प्रतिशत बच्चे ।झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में 58 प्रतिशत, बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 56 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 50 प्रतिशत और गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 44 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं।मेनका और वरुण दोनों ही भाजपा के टिकट पर लोकसभा की सदस्य हैं, जबकि गाँधी परिवार की ही सोनिया गाँधी और उनके पुत्र राहुल गाँधी कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा में चुनकर आए हैं। (भाषा)