मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

एक मतदान केंद्र पर एक मतदाता!

एक मतदान केंद्र पर एक मतदाता! -
आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात के गीर वन क्षेत्र में एक मतदान बूथ ऐसा होगा, जहाँ सिर्फ एक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त गोपालस्वामी ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि यह मतदान बूथ गुजरात के जूनागढ़ जिले के गीर वन क्षेत्र में स्थित है। गुजरात में 30 अप्रैल को वोट डाले जाएँगे।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक मतदान केंद्र पर सिर्फ दो मतदाता होंगे, जबकि अरुणाचल प्रदेश के तीन मतदान बूथों पर महज तीन-तीन मतदाता होंगे।

गौरतलब है कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के बाद देश में मतदाताओं की कुल संख्या 71 करोड़ 40 लाख हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 67 करोड़ 10 लाख थी। इस प्रकार इस चुनाव में चार करोड़ 30 लाख अधिक मतदाता होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए फिलहाल देश में कुल 828804 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में यह संख्या 687402 थी।