गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 6 जनवरी 2009 (23:36 IST)

राणे की सहयोगी की सोनिया से भेंट

राणे की सहयोगी की सोनिया से भेंट -
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस से निलंबित नेता नारायण राणे के एक सहयोगी और महाराष्ट्र कांगेस के नेताओं ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात की, जिसके बाद पार्टी के खिलाफ आग उगलने वाले राणे और पार्टी के बीच समझौते की चर्चाओं को बला मिला है।

महाराष्ट्र कांगेस के प्रमुख मानिकराव ठाकरे और मुंबई इकाई के प्रमुख कृपाशंकर सिंह ने सोनिया गाँधी से मुलाकात की। राणे के एक निकट सहयोगी कन्हैयालाल गिडवाणी ने भी सोनिया से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पिछड़ जाने के बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर पार्टी आलाकमान के खिलाफ कड़े प्रहार करने वाले राणे ने आज कहा था कि वह सरकार में वापस लौटने संबंधी मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण की पेशकश पर विचार कर रहे हैं।

राणे ने एक मराठी चैनल से कहा कि मुख्यमंत्री चव्हाण ने मुझसे मंत्रिमंडल में शामिल होने का प्रस्ताव किया है। मैं इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा हूँ और इसलिए मैं फिलहाल भविष्य के कदम के बारे में कोई घोषणा नहीं कर रहा।