मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलुरु (भाषा) , सोमवार, 2 मार्च 2009 (19:00 IST)

अपनी बर्खास्तगी को चुनौती देंगी निर्मला

अपनी बर्खास्तगी को चुनौती देंगी निर्मला -
राष्ट्रीय महिला आयोग की बर्खास्त सदस्य निर्मला वेंकटेश ने कहा है कि वे अपनी बर्खास्तगी के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगी। प्रदेश विधान सभा की पूर्व सदस्य निर्मला ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस से 28 फरवरी को इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि इससे उन्हें बहुत दुःख हुआ है।

निर्मला ने यहाँ कहा मेरी छवि खराब करने के लिए मेरे खिलाफ यह एक गहरी राजनीतिक साजिश है। मुझे राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। मैं इससे बहुत दुःखी और स्तब्ध हूँ।

उन्होंने कहा मैं इस बात से स्तब्ध हूँ कि कुछ ऐसे लोग व्यक्तिगत तौर पर मेरी साफ छवि और ईमानदारीपूर्वक काम करने से जलते हैं और निजी दुश्मनी निकाल रहे हैं।