शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

सरकार को नहीं दी धमकी-सपा

सोनिया से मिलकर नरम पड़े अमरसिंह

सरकार को नहीं दी धमकी-सपा -
पाकिस्तान के खिलाफ संप्रग के कमजोर रुख पर समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अपना समर्थन वापस लेने की धमकी दे डाली, लेकिन सपा महासचिव अमरसिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की मुलाकात के बाद धमकी वापस भी ले ली।

समाजवादी पार्टी ने माँग करते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हमला करना चाहिए और इसके लिए अमेरिका को भी उसी तरह अपना समर्थन देना चाहिए जैसा कि वह इसराइल के साथ करता है।

आज शाम सोनिया गाँधी से मुलाकात से पहले अमरसिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण उनकी पार्टी की संसदीय दल की कल होने वाली बैठक में सरकार से समर्थन वापस लेने पर विचार किया जा सकता है।

लेकिन विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में श्रीमती गाँधी से संतोषजनक मुलाकात के बाद अमरसिंह ने एक अलग राग अलापा। अमरसिंह ने कहा समर्थन वापस लेने के लिए मैंने कोई धमकी नहीं दी। मैंने तो केवल इतना कहा था कि सपा का एक प्रमुख हिस्सा रोष जता रहा है। सरकार के लिए कोई खतरा नहीं है।