शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अण्णा हजारे नहीं लेंगे 1 करोड़ का पुरस्कार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 5 मई 2011 (18:14 IST)

अण्णा हजारे नहीं लेंगे 1 करोड़ का पुरस्कार

Anna Hazare, the Lok Pal Bill, Rabindranath Tagore Peace Award, Indian Institute of Planning and Management | अण्णा हजारे नहीं लेंगे 1 करोड़ का पुरस्कार
FILE
लोकपाल विधेयक पर संयुक्त समिति बनाने की मांग को लेकर पूरे देश से समर्थन प्राप्त करने वाले गांधीवादी विचारक अण्णा हजारे ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट (आईआईपीएम) द्वारा दिए जाने वाले एक करोड़ रुपए राशि के वर्ष 2011 के रवींद्रनाथ टैगोर शांति पुरस्कार को लेने से मना कर दिया है।

हजारे ने अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगन सिद्धि में संवाददाताओं से कह कि मैंने दिल्ली की संस्था द्वारा घोषित पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है। हजारे ने कहा मैं यह नहीं बता सकता कि पुरस्कार लेने से इनकार क्यों किया है। लेकिन मेरे मन ने पुरस्कार लेने से मना किया। इस पुरस्कार में एक करोड़ रुपए की राशि, एक स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

पुरस्कार की घोषणा करते हुए आईआईपीएम के प्रोफेसर अरिंदम चौधरी ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अहिंसक आंदोलन करने और अपने दृढ़निश्चय के प्रति मजबूत एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए अण्णा हजारे को चुना गया है। (भाषा)