बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 8 अप्रैल 2014 (17:19 IST)

पश्चिमी देशों में नौकरी से हिचकिचा रहे भारतीय

पश्चिमी देशों में नौकरी से हिचकिचा रहे भारतीय -
FILE
नई दिल्ली। बड़ी संख्या में भारतीय कर्मचारी नौकरी के लिए पश्चिमी देशों में जाने से हिचकिचा रहे हैं जिसकी वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता है। वहीं दूसरी ओर, अत्यधिक कार्यकुशल कर्मचारी भारत में अच्छे अवसरों की वजह से स्वदेश लौट रहे हैं।

'टाइम्सजाब्स डॉट कॉम' द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, 40 प्रतिशत भारतीय आर्थिक नरमी के चलते रोजगार के लिए पश्चिमी देशों की ओर रुख करने को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं।

अध्ययन में पाया गया कि अत्यधिक कार्यकुशल पेशेवर भारत में बेहतर आर्थिक अवसरों को देखते हुए स्वदेश लौट रहे हैं। इन्हीं अवसरों के चलते इन पेशेवरों ने पश्चिमी देशों का रुख किया था।

अध्ययन के मुताबिक, 34 प्रतिशत भारतीय अब भी नौकरी के लिए पश्चिमी देशों की ओर रुख करना चाहते हैं, जबकि 26 प्रतिशत उद्यम लगाने के इच्छुक हैं। (भाषा)