बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

आडवाणी के रथ पर अंडे फेंके

आडवाणी के रथ पर अंडे फेंके -
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को रविवार को पंजाब में काफी विरोध का सामना करना पड़ा तथा प्रदर्शनकारियों ने उनके रथ पर अंडे फेंकने के साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाए।

पंजाब में आडवाणी के काफिले की यात्रा कुछ देर के लिए प्रभावित हुई, जहां उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बादल) के साथ सत्ता में है।

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) और कुछ मुस्लिम संगठनों के करीब 30 से 40 प्रदर्शनकारियों के समूह ने संगेढ़ा गांव के पास यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया, जब यात्रा बरनाला की ओर बढ़ रही थी।

प्रदर्शनकारी सड़क किनारे खेतों से निकलकर आए और आडवाणी के रथ को काले झंडे दिखाते हुए उस पर अंडे फेंके। इसके कारण रथ के रूप में बनाई गई उस बस को साफ करने के लिए काफिले को रोकना पड़ा, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा कर रहे हैं। (भाषा)