शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By ND

अब बिना सिगनल चलेगा मोबाइल

अब बिना सिगनल चलेगा मोबाइल -
लंदन। अब आपको सिगनल न मिलने की बजाय से मोबाइल ऑपरेटर पर नाराज होने की जरूरत नहीं है। मोबाइल में सिगनल कटने की समस्या का समाधान वैज्ञानिकों ने अब तलाश लिया है।

जल्द ही बाजार में ऐसे मोबाइल फोन उपलब्ध हो सकते हैं जो कमजोर सिगनल होने पर भी सही तरह काम करेंगे। यहाँ तक कि यदि जरा भी सिगनल ना मिले तो भी ये मोबाइल फोन काम करते रहेंगे। इस तकनीकी को ऑस्ट्रेलिया के एक शोधकर्ता ने विकसित किया है। चाहे टावर से सिगनल मिले या नहीं मिले यह सही तरीके से काम करता रहेगा ।

इस तकनीक पर आधारित मोबाइल फोन डिवाइज के अंदर एक छोटा सा मोबाइल फोन टावर स्थापित किया जाता है। इसके बाद यह तकनीक मोबाइल फोन पर उपलब्ध वाई-फाई सिस्टम के माध्यम से सिगनल प्रवाहित करने लगती है। इससे होता यह है कि मोबाइल फोन से की जा रही बातचीत मोबाइल फोन के अंदर ही स्थित सिगनल टावर के माध्यम से प्रेषित होने लगती है और उसे किसी केंद्रीय सिस्टम की आवश्यकता नहीं रहती।

यह आवाज कुछ मीटर पर मौजूद अन्य मोबाइल डिवाइज तक पहुँच सकती है। इससे नजदीक में ही स्थित दो व्यक्ति बात कर सकते हैं। परंतु यदि इस तरह के फोनों का नेटवर्क बढ़ जाए और थोड़े छोटे-छोटे ट्रांसपोंडर लगाए जाएँ तो मोबाइल फोन दूर कहीं स्थित बड़े मोबाइल टावर से संपर्क स्थापित कर लेता है। इससे मुख्य मोबाइल टावर से काफी दूर स्थित मोबाइल फोन भी चालू रह पाता है।

इस तकनीक को विकसित करने वाली टीम का दावा है कि इस तकनीक की वजह से आपातकालीन स्थितियों में काफी सुविधा उपलब्ध होगी।