गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By WD

संवेदनशील बच्चों के लक्षण

संवेदनशील बच्चों के लक्षण -
NDND
कुछ बच्चे स्वभाव से बहुत अधिक संवेदनशील होते हैं। जरा सी तेज आवाज में बात करने पर भी ये डर जाते हैं और रोने लगते हैं। माता-पिता को ऐसे बच्चों पर अधिक ध्यान देना पड़ता है। क्या आपका बच्चा संवेदनशील है। यदि आप इस बात से अनभिज्ञ है तो यहाँ कुछ सामान्य लक्षण दिए जा रहे हैं जिनसे आप बच्चे के स्वभाव की पहचान कर सकते हैं।

* किसी भी दुःखभरी कहानी सुनकर ही रोने लगते हैं। दूसरों का दुःख अपना दुःख समझते हैं। यदि क्लास में टीचर किसी अन्य बच्चे को डाँटे या मारे तो वे भी डर जाते हैं।

* फिल्मों के भावनात्मक दृश्य देखकर उन्हें लगता है यह उनके साथ ही हो रहा है या हो सकता है। ऐसी बातें इनके दिमाग में बहुत जल्दी आती हैं। कुछ परिस्थितियों में ऐसे बच्चे रात को बिस्तर गीला करते हैं या गुमसुम एवं चुपचाप रहना शुरू कर देते हैं।

* ऐसे बच्चे परिस्थिति के अनुसार अपने आप को जल्दी ढाल लेते हैं।

* संवेदनशील बच्चों पर किसी भी बात का गहरा असर पड़ता है यदि वे कुछ बुरा दृश्य देखते हैं तो उसे दिमाग से नहीं निकाल पाते और हमेंशा सहमे हुए रहते हैं। डर जाते हैं। ऊँची आवाज में बात करने या थोड़ा सा डाँटने पर ही रो पड़ते हैं।