गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
  6. शि‍शु का टीकाकरण
Written By WD

शि‍शु का टीकाकरण

babycare | शि‍शु का टीकाकरण
ND

16 साल तक के बच्चों का 15 तरह की बीमारियों से टीकों द्वारा बचाव किया जा सकता है। यह बीमारियां अक्सर जानलेवा होती हैं। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने नौनिहालों की सुरक्षा इन टीकों द्वारा जरूर करनी चाहिए।

मां जब गर्भवती हो तो मां को दो टिटनेस के टीके जरूर लगवाना चाहिए, जिससे डिलेवरी के समय बच्चे को टिटनेस का डर नहीं रहता। बच्चा पैदा होते ही बीसीजी का टीका और पोलियो ड्रॉप्स पिलाना चाहिए।

बीसीजी का टीका टीबी की बीमारी से बचाव करता है। फिर डेढ़, ढाई और चार माह में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाए जाते हैं, जिससे बच्चे को लकवा से सुरक्षा होती है। पोलियो के साथ डीपीटी, पीलिया 'बी' और निमोनिया (हिब) के तीन टीके डेढ़, ढाई और साढ़े तीन माह में लगाए जाते हैं।